बसईनवाब। कौलारी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध बीयर के 2 कार्टून ले जाते हुए गिरफ्तार किया है।
कौलारी थाना प्रभारी नरेश पोसवाल ने बताया कि पार्वती नदी की रपट मालौनी खुर्द के पास से प्लास्टिक के कट्टे में सिर पर रखकर दो बीयर के कार्टून ले जाते हुए आरोपी युवक हरीश पुत्र जवाहरलाल कंजर निवासी आदर्श नगर पचगांव थाना सदर धौलपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कस्बे से अवैध बीयर के कार्टून जब्त कर लिए गए हैं। जिन्हें वह अवैध रूप से बेचने के लिए ले जा रहा था।