शराब ने नशे में डीजे पर ठुमके लगाने के दौरान वर व वधु पक्ष में हुआ झगड़ालाठी भाटा जंग में दूल्हे सहित आधा दर्जन घायल

EDITIOR - 7024404888

धौलपुर। कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव दुल्ली का पुरा में बीती रात शादी समारोह में डीजे पर डांस के दौरान शराब के नशे में वर एवं वधू पक्ष के लोगों में विवाद हो गया। विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि दोनों पक्षों ने।एक दूसरे पर हमला कर दिए। दोनों तरफ से हुई लाठी भाटा जंग में दूल्हा सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। लाठी भाटा जंग से शादी समारोह में हड़कंप मच गया। 
मामले की सूचना मिलते ही कंचनपुर थाना पुलिस गांव पहुंच गई। पुलिस ने मामला शांत करा कर शादी समारोह को पुलिस सुरक्षा में संपन्न कराया। इस दौरान पुलिस ने घायलों को बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ से दो घायलों के गंभीर चोट होने पर जिला अस्पताल धौलपुर रेफर कर दिया गया। 
कंचनपुर थाने के हैड कांस्टेबल मानसिंह मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के गांव दुल्ली का पुरा में एक शादी समारोह में वर एवं वधू पक्ष के लोगों में डीजे पर डांस करने को लेकर झगड़ा हो गया। कंट्रोल रूम की सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। 
उन्होंने बताया कि बाबूलाल की दो बेटियों की शादी थी। वर पक्ष का मुखिया डोरीलाल निवासी कोलुआ अपने पुत्र हरेंद्र और प्रदीप की बारात लेकर दुल्ली पुरा गांव आया था। बीती रात्रि को शादी समारोह में दावत और डीजे की धुनों पर डांस का कार्यक्रम चल रहा था। डांस करने के दौरान बराती पक्ष के कुछ लोग शराब के नशे में ठुमके लगाने लगे। इसी दौरान वर और वधू पक्ष के लोगों में तू तू मैं मैं हो गई। तू तू मैं मैं के बाद दोनों पक्षों के लोग हाथापाई पर उतारू हो गए। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी-डंडों से एक दूसरे पर हमले कर दिए। लाठी भाटा जंग से शादी समारोह में हड़कंप मच गया। झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से समझाइश कर झगड़े को शांत करा दिया। पुलिस सुरक्षा में ही विवाह संपन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि घायलों को बाड़ी सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया गया। जिनमें से दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया है। 
झगड़े में दूल्हे का दादा विदेशी लाल पुत्र रामधन उम्र 71 साल, चाचा देवेंद्र पुत्र विदेशी लाल 31 साल समेत आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। घायल होने के कारण दूल्हे को सेहरे की जगह सिर पर पट्टी बांधकर सात फेरे लेने पड़े। उन्होंने बताया अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस को रिपोर्ट पेश नहीं की है। तहरीर मिलने के बाद मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !