ब्राह्मण समाज ने मंत्री से की जांबाज कांस्टेबल अवधेश शर्मा को प्रमोशन देने की मांग

EDITIOR - 7024404888

धौलपुर। राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा राज्य मंत्री राजस्थान सरकार के प्रथम बार धौलपुर पधारने पर धौलपुर जिले के ब्राह्मण समाज ने नगर परिषद ऑडिटोरियम में स्वाफ़ा व माला पहनाकर एवं सभी विप्र बन्धुओ द्वारा परशुराम भगवान की तस्वीर भेंटकर भव्य स्वागत किया। 
इस अवसर पर धौलपुर जिले के ब्राह्मण समाज द्वारा ज्ञापन भी सौपा गया। महेंद्र दुबे ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से धौलपुर जिले के ब्राह्मण समाज ने मांग की है कि 26 अक्टूबर 2020 को धौलपुर जिले के बाड़ी में पुलिस की 1 लाख रुपये इनामी कुख्यात डकैत केशव गुर्जर एवं उसकी गैंग के साथ हुई मुठभेड़ में कॉन्स्टेबल अवधेश शर्मा के पेट मे गोली लगने से गम्भीर रूप से जख्मी होने के बावजूद अपने साथ चल रहे अन्य पुलिसकर्मियों की जान को बचाया। दुबे ने मंत्री को बताया कि राजस्थान में कई उदाहरण ऐसे है जिनमे राजस्थान सरकार ने तुरंत संज्ञान लेकर प्रमोशन दिए है। लेकिन कॉन्स्टेबल अवधेश शर्मा प्रकरण में सरकार द्वारा कोई संज्ञान नही लिया गया, जबकि अवधेश शर्मा ने अपने साहस व कार्य कुशलता से कई दस्युओं को गिरफ्तार कराया है। जिसके लिये कई बार उन्हें पुरुस्कृत भी किया गया जा चुका है। 
रनीश तिवारी ने बताया कि धौलपुर जिले के ब्राह्मण समाज ने राजस्थान सरकार के समक्ष कई बार ज्ञापन के माध्यम से बात पहुँचाई है एवं राजस्थान के कई विधायक व सांसदों द्वारा अवधेश शर्मा के प्रमोशन के लिए सरकार को चिट्ठी भी भेजी है, लेकिन राजस्थान सरकार ने अभी तक इस विषय को गम्भीरता से नही लिया है। जिससे धौलपुर जिले के ब्राह्मण समाज मे सरकार के प्रति रोष है। धौलपुर जिले के ब्राह्मण समाज ने मांग की है कि राजस्थान सरकार कॉन्स्टेबल अवधेश शर्मा को विशेष पदोन्नति दी जाए।
साथ ही धौलपुर जिले के ब्राह्मण समाज ने ब्राह्मण छात्रावास की मांग भी की है।
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !