आम आदमी पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन

EDITIOR - 7024404888


धौलपुर आम आदमी पार्टी की एक आवश्यक बैठक आज गायत्री पैलेस सैपऊ रोड धौलपुर में सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी पार्टी के फाउंडर मेंबर मुबीन अहमद फारुकी एवं मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश प्रभारी एवं विधायक दिल्ली विधानसभा आदरणीय विनय मिश्रा जी और प्रदेश स्तरीय सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता संपूर्ण राजस्थान के सभी संभागों में 8 दिनों तक चलने वाली आम आदमी पार्टी की संभागीय कार्यकर्ता संवाद यात्रा 24 अप्रैल से 3 मई तक होगी, इसकी शुरुआत सबसे पहले भरतपुर संभाग में 24 अप्रैल रविवार को स्थान आदित्य रिसॉर्ट हाईवे पर होगी, इसी की तैयारी हेतु राजस्थान के प्रदेश कोषाध्यक्ष आदरणीय तरुण गोयल जी और उनकी टीम धौलपुर की चारों विधानसभाओं धौलपुर ,बाड़ी ,राजाखेड़ा और बसेड़ी के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद और पार्टी संगठन से संबंधित वार्तालाप  करेंगे, धौलपुर की चारों विधानसभा के सभी पुराने एवं नए कार्यकर्ता  संवाद बैठक में आवश्यक रूप से शामिल हो ! धौलपुर की चारों विधानसभा से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भरतपुर पहुंचेंगे!
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !