शिवराज झूठा निकला तेरा वादा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं वाला

EDITIOR - 7024404888
शिवराज झूठा निकला तेरा वादा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं वाला
आम जनता को जानबूझकर परेशान किया जाता है ताकि नेताजी का अस्तपताल अच्छा चले
नरसिंहपुर- शासकीय अस्पताल में अच्छी सुविधाएं जानबूझकर नहीं दी जाती है ताकि मरीज के परिजन प्राइवेट अस्पताल में भागकर जायें और फिर उन्हें लूटा जाये.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मध्यप्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं दिलवा पा रहे हैं 108 एंबुलेंस की हकीकत सभी जानते हैं, किंतु कोई भी जागरूक जन या विपक्षी पार्टियां स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो इस ओर प्रयास नहीं करते क्योंकि यदि सस्ती और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं आम जनता को मिलने लगे तो फिर नेताजी के अस्पताल में भीड़ कैसे लगेगी.

सांसद राव उदय प्रताप सिंह द्वारा अपने सुपुत्र को आलीशान प्राइवेट अस्पताल खुलवा दिया और उसका शुभारंभ स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करने आ रहे हैं जनता इतनी मूर्ख ना बने सीधा स्पष्ट है कि शासकीय अस्पताल में अव्यवस्था अनियमितता जानबूझकर बढेगी ताकि नेताजी के अस्पताल में खूब कमाई हो! 

आप स्वयं अपने अंदर झांककर देखें और सच को बोलना सीखें, नरसिंहपुर की स्वास्थ्य सुविधाएं जानबूझकर बिगाड़ दी जाती है ताकि नेताजी के संरक्षण वाले प्राइवेट अस्पताल खूब कमाई करें
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !