महिला से फोन पर छेड़खानी दो लोगों की पिटाई परिजनों ने बुला कर पीटा पुलिस ने हिरासत में लिया

EDITIOR - 7024404888
महिला से फोन पर छेड़खानी के आरोपी और उसके साथी कि परिजनों ने बस स्टैंड पर बुलाकर पिटाई कर दी मिलने के लिए बुलाने पर बस स्टैंड चलाया निहाल गंज थाना पुलिस ने बताया कि मामला महिला से जुड़ा होने के कारण महिला थाने में भेज दिया गया है इधर पुलिस ने आरोपी हरेंद्र और उसके साथ आए उसके मौसा भगवान सिंह निवासी खेली धौलपुर को हिरासत में लेते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है
धौलपुर।  धौलपुर बस स्टैंड पर एक युवक को महिला सेल फोन करके छेड़खानी करना भारी पड़ गया महिला ने आरोपी युवक को बस स्टैंड पर बुला लिया इसके बाद उसके परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई कर डाली महिला के परिजनों ने युवक के साथ आए एक बुजुर्ग व्यक्ति की भी पिटाई कर दी सूचना के बाद मौके पर पहुंची निहाल गंज थाना पुलिस ने दोनों को पिटाई करने वालों से छुड़ाया और थाने लेकर पहुंची
महिला के परिजनों पुलिस ने बताया कि युवक हरेंद्र निवासी ताजगंज आगरा फोन करके गलत बातें कर रहा था उसे इसके लिए कई बार मना किया गया था आज भी उसने पहले फोन पर परिवार की महिला के साथ गलत बात है कि इसके बाद ।
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !