धौलपुर। धौलपुर बस स्टैंड पर एक युवक को महिला सेल फोन करके छेड़खानी करना भारी पड़ गया महिला ने आरोपी युवक को बस स्टैंड पर बुला लिया इसके बाद उसके परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई कर डाली महिला के परिजनों ने युवक के साथ आए एक बुजुर्ग व्यक्ति की भी पिटाई कर दी सूचना के बाद मौके पर पहुंची निहाल गंज थाना पुलिस ने दोनों को पिटाई करने वालों से छुड़ाया और थाने लेकर पहुंची
महिला से फोन पर छेड़खानी दो लोगों की पिटाई परिजनों ने बुला कर पीटा पुलिस ने हिरासत में लिया
महिला से फोन पर छेड़खानी के आरोपी और उसके साथी कि परिजनों ने बस स्टैंड पर बुलाकर पिटाई कर दी मिलने के लिए बुलाने पर बस स्टैंड चलाया निहाल गंज थाना पुलिस ने बताया कि मामला महिला से जुड़ा होने के कारण महिला थाने में भेज दिया गया है इधर पुलिस ने आरोपी हरेंद्र और उसके साथ आए उसके मौसा भगवान सिंह निवासी खेली धौलपुर को हिरासत में लेते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है
Tags