सड़क हादसे में पिता की मौत.... बेटी घायल अस्पताल जाते समय ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर
धौलपुर बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को मारी टक्कर जिसमें पिता की मौत और बेटी घायल हो गई बाड़ी धौलपुर रोड पर बेकाबू बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से एक बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं उसकी बेटी अधिक घायल हो गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिलाओं को इलाज के लिए सामान चिकित्सालय पहुंचाया वही उसके पिता के सबको पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया थाना प्रभारी योगेंद्र राजावत ने बताया कि बसेड़ी के भोला पुरा निवासी होरी लाल उम्र (50) पुत्र शिवसिंह अपनी शादीशुदा बेटी को दिखाने के लिए बाइक से अस्पताल जा रहा था इस दौरान धौलपुर की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली तेज रफ्तार से बाइक सवार को टक्कर मार दी हादसे में होरीलाल की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी बेटी विमलेश गंभीर रूप से घायल हो गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विमलेश को इलाज के लिए बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे धौलपुर के लिए रेफर कर दिया इधर मृतक होरीलाल के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है एनएच 11 बी स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास की है घटना,
Tags