कंचनपुर थाने की जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
धौलपुर। पुलिस अधीक्षक धौलपुर नारायण टोगस द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अवांछनीय तत्वों एवं जुआ खेलने वालों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है अभियान को लेकर देवेंद्र कुमार शर्मा उप निरीक्षक थाना अधिकारी थाना कंचनपुर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम कंचनपुर में सरकारी अस्पताल के पीछे जुआ खेलते हुए मुलजिम दामोदर पुत्र बाबू पुरी उम्र 45 साल जाति गोस्वामी निवासी मठ पवेसुरा , भगवानास पुत्र बीरबल उम्र 40 साल जाति धोबी निवासी कंचनपुर, बैजनाथ पुत्र पातीराम उम्र 50 साल जाति ठाकुर निवासी कंचनपुर, देवी सिंह पुत्र गया प्रसाद उम्र 35 साल जाति गुर्जर निवासी सोहा , वीर सिंह पुत्र किशन सिंह उम्र 45 साल जाति ठाकुर निवासी कंचनपुर ,कृष्णा पुत्र राजेंद्र उम्र 32 साल जाति भरवूजा निवासी कंचनपुर, मनीष पुत्र जग्गू उम्र 32 साल जाति मनिहार निवासी कंचनपुर थाना कंचनपुर को गिरफ्तार किया गया उक्त मुलजिम के कब्जे से जुआ राशि 15120 रुपए सहित जुआ के उपकरण बरामद किए जिस के संबंध में थाना हाजा पर मु.जु.130/2022 धारा 13 के तहत दर्द कर अनुसाधन जारी है एवं इलाका हाजा में जुआ खेलने वालों के विरुद्ध एवं अवैध जुआ सट्टा संचालन के विरुद्ध धरपकड़ अभियान जारी
Tags