धौलपुर। जेल रोड धौलपुर पर रेलवे फाटक के नजदीक आज बुधवार को झाड़ियों में 65 वर्षीय अधेड़ महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोग जमा हो गए। जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंचे सीओ सिटी एवं कोतवाली थाना प्रभारी ने मौका मुआयना कर मृतका का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल धौलपुर की मोर्चरी पहुंचाया।
मामले में मृतक महिला के पुत्र जुम्मा खान ने बताया उसकी मां 65 वर्षीय शम्मी पत्नी फखरुद्दीन निवासी सागरपाड़ा धौलपुर 17 अप्रैल 2022 को सांय करीब चार बजे घर से टेलीविजन को ठीक कराने गई थी। लेकिन उसकी मां घर वापस नहीं लौटी। पीड़ित का आरोप है कि कल उसकी मां का फोन आया कि वह एक गलत जगह फंसी हुई है। मां के साथ उसका भतीजा भी है। लेकिन आज बुधवार को सुबह जेल फाटक के पास रेलवे पटरियों के नजदीक झाड़ियों में संदिग्ध अवस्था मे शव मिला है। मृतका के पुत्र के मुताबिक मां तीन दिन से लापता थी, काफी तलाश किया और पुलिस को भी सूचना दी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। वहीं अभी तक भतीजा लापता हैं, उधर प्रकरण को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी अध्यक्ष गौतम ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया हैं। मृतका की बेटी ने घटना को लेकर ह्त्या का मामला दर्ज कराया हैं और जांच की जा रही है।