Dholpur: राजस्थान के धौलपुर शिक्षा ही उन्नति का सर्वोत्तम मार्ग है. जिला कलेक्टर के निर्देशन में जिले में कई नवाचार हुए हैं. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार गर्ग ने बताया कि जिला कलेक्टर की प्रेरणा से एनएएस परीक्षा (NAS-2021) में सभी कक्षाओं में धौलपुर प्रदेश प्रथम रहा है. उन्होंने बताया कि सुनियोजित कार्य योजना बनाकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मठ कर्मचारियों के साथ बैठकों का आयोजन किया गया.
एक्सपर्ट शिक्षकों के द्वारा एनएएस परीक्षा पुस्तिका का प्रकाशन किया गया ताकि बच्चों को सीखने में मदद मिल सके. उन्होंने बताया कि शिक्षकों की अथक मेहनत और शिक्षा विभागीय अधिकारियों की प्रभावी तरीके से खंड स्तर पर प्रभावी मोनिटरिंग की गई. जिससे जिला जयपुर,कोटा एवं जोधपुर जैसे बड़े जिलों को पछाड़कर एनएएस परीक्षा-2021 का सिरमौर बना.
जिले में जैसे ही प्रथम पायदान पर आने की खबर आई शिक्षा विभाग में खुशी का माहौल पैदा हो गया. सीडीईओ मुकेश गर्ग ने एनएएस परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं एनएएस परीक्षा में मॉनिटरिंग करने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया.
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिले के शिक्षा विभाग के सभी सफल रहे श्रेष्ठ विद्यार्थियों, शिक्षकबन्धुओं, शिक्षण संस्था प्रधानों, कार्मिकों एवं शिक्षा विभागीय अधिकारियों को एन. ए. एस.परीक्षा -2021 में सभी कक्षाओं में प्रदेश में प्रथम रैंक हासिल करने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है.
एक नजर आंकड़ों पर
एनएएस परीक्षा-2021 में चयनित विद्यालयों एवं ऑब्जर्वर की संख्या-157 (राजकीय 85 एवं निजी 72) फील्ड इनेस्टीगेटर 205 लगाए गए.
सर्वे हेतु कक्षाएं-3 ,5 व 8 एवं 10
जिले में परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या- 4 हजार 411
जिला नोडल अधिकारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार गर्ग ने बताया कि एनएएस परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला समन्वयक श्याम कृष्ण लेफ्टिनेंट कर्नल राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर रहे. सहजिला नोडल अधिकारी डाइट प्राचार्य महेश कुमार मंगल, राज्य स्तर से पर्यवेक्षक सुरेंद्र मीणा मिलिट्री स्कूल अजमेर एवं सुमेर सिंह खटाना एडीईओ जयपुर रहे. जिला कलेक्टर धौलपुर द्वारा मनोनीत व्यक्ति पीजी कॉलेज प्राचार्य एस.के जैन, प्रभारी एनएएस पीओ रामदीन शर्मा एवं मुख्य दक्ष प्रशिक्षक अतुल कुमार चौहान ने एनएएस परीक्षा के सफल संचालन में लगाया गया.