Type Here to Get Search Results !

धौलपुर में बदमाश ने चिट्ठी भेजकर व्यापारी को दी धमकी, मांगे 5 लाख रुपये

धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के बाड़ी शहर के एक फर्नीचर व्यापारी को पांच लाख रुपये की चौथ देने के लिए बदमाशों द्वारा चिट्ठी देने का मामला सामने आया है, जिसको लेकर भयभीत व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी है. 
राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के बाड़ी शहर के एक फर्नीचर व्यापारी को पांच लाख रुपये की चौथ देने के लिए बदमाशों द्वारा चिट्ठी देने का मामला सामने आया है, जिसको लेकर भयभीत व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी है. पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए उसकी सुरक्षा में दो सशस्त्र जवान भी लगाए हैं और मामले की जांच की जा रही है. 

जानकारी के अनुसार, शहर के एक फर्नीचर व्यापारी अशोक कुमार मित्तल की दुकान पर यह चिट्ठी फेंकी गई है, जिसमे लिखा गया है कि व्यापारी के पुत्र रवि को किसी ओर के द्वारा मारपीट करने के लिए उसे दो लाख की रकम दी है. ऐसे में बदमाश ने रवि की जान बचाने के लिए व्यापारी से पांच लाख रुपये की मांग की है, जिसमें बाबू महाराज की जय के नाम से चिट्ठी आई है. 

इसी चिट्ठी में पैसा कृषि उपज मंडी के पास पहुंचाने की बात कही है. चिट्ठी को व्यापारी ने एक किसी के द्वारा कोई मजाक शरारात समझी, लेकिन इसके बाद शाम को चिट्ठी के साथ व्यापारी को धमकी भरा फोन भी आया है. पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है. व्यापारी की सुरक्षा को लेकर दो सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं. 

व्यापारी अशोक कुमार का कहना है कि पूरे मामले को लेकर होना पुलिस में एफआईआर कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिस नंबर से फोन आया था, वह अभी बंद बताया जा रहा है. 

कोतवाली एसएचओ विजेंद्र सिंह का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. मोबाइल नंबर को ट्रेस पर डाला गया है. साथ हीं, बदमाशों की तलाश की जा रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad