धौलपुर । जिले के कौलारी थाना इलाके के ताल का पुरा गांव में 9वीं कक्षा की एक स्टूडेंट ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक परिजन अंतिम संस्कार कर चुके थे। जानकारी में आया है कि बच्ची पेपर खराब होने से डिप्रेशन में चल रही थी। कौलारी थाना प्रभारी नरेश पोसवाल ने बताया कि निधेरा के सरकारी स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा मुस्कान(15) पुत्री जोगेंद्र ने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। सूचना के बाद पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया लेकिन तब तकर परिजन अंतिम संस्कार कर चुके थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसके पेपर खराब हो गए थे ऐसे में वह डिप्रेशन में चल रही थी। परिवार के लोगों ने उसके साथ समझाइश करके उसे कमरे में सुला दिया था। सुबह वह फंदे पर लटकी मिली। पुलिस ने बताया कि केस दर्ज करते पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।