धौलपुर: सीवर खुदाई के दौरान हुआ बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि दो मजदूर नीचे दब गए. आनन फानन में मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद मजदूरों को बाहर निकाला गया. घटना सदर थाना के निहालगंज की है.
जानकारी के मुताबिक, सीवर की खुदाई का काम बीते कई दिनों से चल रहा था. शनिवार की दोपहर मजदूर खुदाई कर रहे थे. इसी दौरान मिट्टी धस गई, जिसमें तीन मजदूर दब गए. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने लोगों की मदद से मजदूरों को बाहर निकालने की मशक्कत शुरू की.
घटना स्थल पर जमा हो गई भीड़
करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मजदूरों को बाहर निकाला गया. इसमें एक मजदूर ने दम तोड़ दिया. वहीं, दो मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि दोनों मजदूरों की स्थिति गंभीर है. वहीं, मजदूरों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.