उसमें दो तीन लोग सवार होकर आगरा शादी में पहुंच गये। शादी में शामिल होने के बाद वापिस मनिया में उन्होंने खाना खाया और जबरन चालक को मुरैना के लिये ले गये, जहां उसके साथ मारपीट की तथा नूराबाद के पास उसके हाथ पैर बांधकर सड़क किनारे फेंक गये और बौलेरो, 10 हजार रुपये और एक मोबाइल लेकर फरार हो गये। कुछ लोगों ने पुलिस सूचना दी तो पुलिस ने पीड़ित को धौलपुर पहुंचा दिया। घटना की जांच जारी है।
चालक के साथ मारपीट कर बदमाशों ने बौलेरो चुराई, चालक को बांधकर पटककर मप्र में फेंक गये
धौलपुर। रविवार शाम को नगर परिषद के सामने गाड़ियों के स्टैण्ड से दो तीन लागों ने एक बौलेरो को आगरा जाने के लिये भाड़े पर लिया, बाद में बौलेरो चालक के साथ मारपीट कर उसे मप्र के नूराबाद में फेंक गये। थाना निहालगंज में बौलेरो मालिक भारत निषाद पुत्र काशीराम निषाद निवासी मदीना कॉलोनी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में बताया कि दो लोग रविवार शाम 5 बजे करीब 2 हजार रुपये में उसकी बौलेरो आगरा में शादी में जाने के लिये बुक कर गये और बयाना 500 रुपये भी दे गये। शाम 7 बजे करीब उन लोगों ने गाड़ी को एवीएम स्कूल के पास बुला लिया
Tags