ओले की हुई बरसात तो कई जगह बरसा हल्का- हल्का पानी ।
धौलपुर । धौलपुर क्षेत्र के समीप कई गांव में कल शाम को जोरदार ओलों की हुई बारिश चना के बराबर तू ले आसमान से बरसे वहीं कई दिनों को देखते हुए तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था गर्मी भी बाहर निकलने वाले आदमियों पर पड़ रही थी भारी वहीं कल शाम को अचानक तेज हवाएं चलने लगी और बवंडर भी उठने लगे वही देखते ही देखते धौलपुर के नजदीक इलाकों में ओले शाम को बरसने लगे ओलों को देख कर बच्चे बहुत खुश हो गए और शाम को ही मौसम में एकदम करवट पलटी और देखते ही देखते मौसम ठंडा हो गया जिससे व्यक्तियों को गर्मी से राहत मिली वही महादपुरा, कठूमारी मैं हुई होगी बारिश। वही धरती पर बिछी सफेद ओलों की चादर ।
Tags