ओले की हुई बरसात तो कई जगह बरसा हल्का- हल्का पानी । 

EDITIOR - 7024404888
धौलपुर । धौलपुर क्षेत्र के समीप कई गांव में कल शाम को जोरदार ओलों की हुई बारिश चना के बराबर तू ले आसमान से बरसे वहीं कई दिनों को देखते हुए तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था गर्मी भी बाहर निकलने वाले आदमियों पर पड़ रही थी भारी वहीं कल शाम को अचानक तेज हवाएं चलने लगी और बवंडर भी उठने लगे वही देखते ही देखते धौलपुर के नजदीक इलाकों में ओले शाम को बरसने लगे ओलों को देख कर बच्चे बहुत खुश हो गए और शाम को ही मौसम में एकदम करवट पलटी और देखते ही देखते मौसम ठंडा हो गया जिससे व्यक्तियों को गर्मी से राहत मिली वही महादपुरा, कठूमारी मैं हुई होगी बारिश। वही धरती पर बिछी सफेद ओलों की चादर ।

मध्य प्रदेश के सभी जिले एवं तहसील मे संवाददाता नियुक्त करना है 
संपर्क करें 7024404888

मध्य प्रदेश के सभी जिले एवं तहसील मे संवाददाता नियुक्त करना है 
संपर्क करें 7024404888
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !