मरैना कस्बे के इंद्रावली गांव में चल‌ रही सात दिवसीय श्रीमद् कथा

EDITIOR - 7024404888
मरैना कस्बे के इंद्रावली गांव में चल‌ रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत सप्ताह के चौथे दिन को कथा व्यास मधुर कृष्ण जी महाराज ने प्रभु के वामन अवतार,और श्रीकृष्ण जन्मोत्सब की कथा सुनाई। कथा के बीच श्रीकृष्ण जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान व्यास जी महाराज ने अर्थ, काम और मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब-जब अत्याचार और अन्याय बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है. प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है. जब कंस ने सभी मर्यादाएं तोड़ दी तो प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म होते ही तथा नन्द के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की जयघोष से वातावरण गूंजमान हो उठा। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है। मथुरा में राजा कंश के अत्याचार से व्यथित होकर धरती की करुण पुकार सुनकर नारायण ने कृष्ण रूप में देवकी के अष्टम पुत्र के रूप जन्म लिया और धर्म और प्रजा की रक्षा कर कंस का अंत किया। कथा व्यास ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस पर भगवान कृष्ण की बाललीला, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग का वृतांत सुनाया जाएगा। चौथे दिन कथा सुनने परीक्षित मेवाराम बघेल ,एवं चमेली देवी ,रामवीर सिंह बघेल, महावीर सिंह , सत्येंद्र सिंह, श्रीनिवास , पदम ,राकेश सिंह बघेला, लक्ष्मण सिंह,पदम सिंह, अर्जुन सिंह, गजेंद्र राठौर, नीतू , सरस्वती पाल , रेनू बघेल , नीलम , कालीचरण ,बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !