धौलपुर जेल में आपस में दो कैदियों में हुआ झगड़ा

EDITIOR - 7024404888
धौलपुर  । धौलपुर जेल में हुआ झगड़ा जिसमें एक कैदी ने दूसरे कैदी को ब्लड मारा जिसस वह दूसरा कैदी घायल हो गया पुलिस ने पुलिस ने हमले में घायल कैदी को धौलपुर सामान्य चिकित्सालय मैं ला कर उसका इलाज कराया
जिला कारागार में हत्या के आरोप में सजा काट रहे कैदी ने दूसरे कैदी पर ब्लेड से हमला कर दोनों दोनों कैदियों में रविवार शाम को झगड़ा हो गया था जिसके बाद एक कैदी ने सोमवार सुबह दूसरे कैदी पर हमला बोल दिया पुलिस ने हमले में घायल कैदी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया 
जेलर राम अवतार शर्मा ने बताया धौलपुर जेल में बंद सोनू नाम के कैदी पर आगरा जिले में रहने वाले संजय नाम के कैदी ने ब्लेड से हमला कर दिया जेल में झगड़े के बाद हुए हमले को लेकर कोतवाली थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया घायल कैदी सोनू ने बताया की रविवार शाम को बैरिक में झाड़ू लगाने को लेकर उसका संजय नाम के कैदी से झगड़ा हो गया था सोमवार सुबह जैसे ही वहां जाकर बैरिक से बाहर निकला तू संजय ने सोनू पर ब्लेड से हमला कर दिया जिस हमले में कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !