धौलपुर: ग्राम पंचायत में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

EDITIOR - 7024404888
मुख्य अतिथि धनीराम शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास के साथ सर्वांगीण विकास होता है, आपसी भाईचारा शिष्टाचार अनुशासन परस्पर सहयोग की भावना का विकास होता है.
राजाखेड़ा । धौलपुर जिले के राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शाला सामौर में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी धनीराम शर्मा रहे. ग्राम पंचायत सामोर एवं संचालक मंडल की ओर से मुख्य अतिथि धनीराम शर्मा का माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया.

टूर्नामेंट की शुरुआत मुख्य अतिथि ने फीता काटकर एवं गेंद पर बल्ले से चौका लगाकर किया. मुख्य अतिथि धनीराम शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास के साथ सर्वांगीण विकास होता है, आपसी भाईचारा शिष्टाचार अनुशासन परस्पर सहयोग की भावना का विकास होता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खेलों से खिलाड़ियों की पहचान होती है उन्होंने युवाओं को खेल में कैरिअर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया.

उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, खेलों को हम व्यायाम के रूप में भी खेल कर स्वस्थ रहते हैं. व्यास ने कहा कि खेल को हमें खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए, खेल में हार और जीत सिक्के के दो पहलू के समान हैं. खेल में एक की हार व एक की जीत होना निश्चित है. हार से खिलाड़ियों को निराश नहीं होना चाहिए बल्कि अपने खेल में निखार लाते हुए अच्छे खेल का अभ्यास करना चाहिए. 

उन्होंने कहा कि खेलों से हम सरकारी नौकरी भी पा सकते हैं. ग्रामीण अंचल में इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित होने से ग्रामीण क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है . उन्होंने कमेटी से समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाने का आग्रह किया. 

उद्घाटन मैच जाटोली क्लब व सामौर क्लब के मध्य खेला गया जिसमें जाटोली ने टॉस जीतकर 85 रन बनाए जिसको सामौर ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मैन आफ द मैच भानु सिसोदिया को दिया गया. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित रहे.


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !