नहर लाओ-जीवन बचाओ यात्रा पहुंची धौलपुर / जिला कलेक्ट्रेट पर भारतीय किसान यूनियन के नेता एवं पुलिस में हुई झड़प

EDITIOR - 7024404888
  नहर लाओ-जीवन बचाओ यात्रा पहुंची धौलपुर / जिला कलेक्ट्रेट पर भारतीय किसान यूनियन के नेता एवं पुलिस में हुई झड़प / जिला कलेक्ट्रेट के गेट पर धरने पर बैठे किसान नेता / एडीएम को आना पड़ा गेट पर / राजस्थान के 13 जिलों की नहर परियोजना को राष्ट्रीय योजना कराने की मांग को लेकर यात्रा पहुंची हैं धौलपुर।

      ईस्टर्न कैनाल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा 'नहर लाओ जीवन बचाओ' निकाली जा रही वाहन रैली आज शुक्रवार को धौलपुर पहुंची। यात्रा में शामिल 13 जिलों के किसान प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देने जैसे ही कलेक्ट्रेट पहुंचे तो पुलिस ने किसान नेताओ को कलेक्ट्रेट के अंदर नहीं घुसने दिया और पुलिस बल से किसान नेताओं की झड़प हो गई। पुलिस से हुई झड़प के बाद कलेक्ट्रेट के गेट पर ही सड़क पर किसान नेता धरने पर बैठ गए। मामले की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर चैम्बर में से उठ कर कलेक्ट्रेट के गेट पर पहुंचे और किसान नेताओ से समझाइश कर मामले को शांत कराया। किसान नेताओ ने कलेक्ट्रेट के गेट पर ही एडीएम को पीएम के नाम ज्ञापन प्रेषित कर राजस्थान के 13 जिलों के लिए घोषित की गई योजनाओं को राष्ट्रीय योजना लागू कराने की मांग की है।

      भारतीय किसान यूनियन युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष विक्रम सिंह मीणा ने बताया कि सरकार ने राजस्थान के 13 जिलों के लिए नहर परियोजना ईस्टर्न कैनाल परियोजना लागू की है। मौजूदा वक्त में राजस्थान प्रदेश में पानी समस्या की बेहद जटिल स्थिति बनती जा रही है। सिंचाई और पीने के लिए पानी की समस्या पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक देखी जा रही है। राजस्थान के 13 जिलों में सम्पूर्ण सिंचाई एवं पीने के पानी की महत्वपूर्ण जीवनदायी योजना साबित होगी। इस परियोजना से राजस्थान प्रदेश के 13 जिलों में लगभग 5 लाख हैक्टेयर असिंचित क्षेत्र में सिंचाई एवं पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा,जिससे राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में भूजल स्तर बढ़ेगा। साथ ही किसानों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि पानी एवं सिंचाई के अभाव में किसानों का पलायन हो रहा है। इस योजना लागू होने से 13 जिले के लोगों को स्थाई रोजगार मिलेगा,साथ ही प्रदेश के करीब 3 करोड़ लोगों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा। आज शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के नेता जिले के किसानों को साथ लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे थे। लेकिन कलेक्ट्रेट कार्यालय पर पहले से ही मौजूद पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस से झड़प होने के बाद कलेक्ट्रेट के गेट पर किसान नेता धरने पर बैठ गए। एडीएम ने समझाइस कर मामले को शांत कराया। किसान नेताओ ने प्रधानमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन प्रेषित कर ईस्टर्न कैनाल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग की है।

Byte-1,विक्रम सिंह मीणा,प्रदेशाध्यक्ष,भारतीय किसान यूनियन युवा मोर्चा

Byte-2,कुलदीप देवा,प्रदेशाध्यक्ष,जाट महासभा


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !