भांजे के साथ भाग गई मामी, मामा ने किया पंगा तो कर दिया ये हाल

EDITIOR - 7024404888
धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा के बाड़ी उपखण्ड क्षेत्र के डांग बसई थाना क्षेत्र के गांव कूदिन्ना में एक भांजे ने मामा के साथ मारपीट कर गोली मार दी. जो बाई पैर की जांघ में धंसी हुई है
बाडी: धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा के बाड़ी उपखण्ड क्षेत्र के डांग बसई थाना क्षेत्र के गांव कूदिन्ना में एक भांजे ने मामा के साथ मारपीट कर गोली मार दी. जो बाई पैर की जांघ में धंसी हुई है. सूचना पर डांग बसई थाना पुलिस ने घायल को चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जहां गम्भीर हालत को देखते हुये जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है.
जबरन उठाकर ले गए
पीड़ित दुर्गसिंह गुर्जर पुत्र भगवान सिंह निवासी गांव नोरहा ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों के यहां गांव कुआखेरा जा रहा था कि रास्ते में उसका भांजा पंजाब सिंह, कल्लू, राधे, रंजीत आदि तीन-चार लोगों को लाया और गजपूरा चौराहे से उसे जबरन बाइक पर बिठाकर ले गये और कूदिन्ना जाकर पहले मारपीट की फिर उसे जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, फायरिंग में गोली उसकी बांये पैर की जांघ में लगी है, जो अभी भी धंसी हुई है.

भांजा पूर्व ने ले भागा था मामी को
पीड़ित ने बताया कि आज से 6 माह पूर्व उक्त आरोपी भांजा पंजाब उसकी पत्नी को भगाकर ले गया था और उसके छप्परपोश घर में आग लगाकर चला गया था. आज अचानक उसने फिर वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, डांग बसई थाने के एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि हमे फायरिंग की सूचना मिली, जिस पर हमने पीड़ित दुर्गसिंह गुर्जर को बाड़ी सामान्य चिकित्सलय में भर्ती कराया है और पीड़ित के पर्चा बयान लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है.

Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !