धौलपुर। मरैना/जिले के मरैना कस्वे के इंद्रावली गांव में भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ आज श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर पूरे गांव में कलश यात्रा निकाली गई। जहां जगह-जगह कलश यात्रा का फूल बर्षा कर स्वागत किया गया। बैंड बाजों पर बज रही धुनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। पूजन के बाद वेद मंत्रों के साथ कलश स्थापित कर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। सात दिवसीय भागवत कथा समारोह के पहले दिन आचार्य मधुर कृष्ण जी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम भागवत महापुराण की महिमा से अबगत कराया। उन्होंने बताया बिश्ब में सभी कथाओं में ये श्रेष्ठ मानी गई है .महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत के अनुसरण से भक्त का कल्याण होता है और जीवन में सुख व शांति का अनुभव होता है।श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने का अवसर बडे़
ही सौभाग्य से प्राप्त होता है। इस कलयुग में भागवत कथा कराने एवं सुनने का बहुत बड़ा महत्व है। उन्होंने भागवत कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने को कहा। इस दौरान परीक्षित मेवाराम बघेल ,एवं चमेली देवी,रामवीर सिंह बघेल,महावीर सिंह ,सत्येंद्र सिंह,श्रीनिवास ,राकेश सिंह बघेला, लक्ष्मण सिंह,पदम सिंह,अर्जुन सिंह,गजेंद्र राठौर, सरस्वती पाल ,रेनू बघेल, कालीचरण,नीलम,रामअवतार,शशि प्रभा,बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।