आम आदमी पार्टी ने  सैपऊ में बनाया सर्कल प्रभारी

EDITIOR - 7024404888

धौलपुर से आम आदमी पार्टी के फाउंडर मेंबर और सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा सैपऊ में सदस्यता अभियान चलाया, साथ ही सैपऊ में सर्कल प्रभारी  नेमीचंद शर्मा  को बनाया गया इनके साथ ही दुर्गेश रावत, देवेश शर्मा, नेकराम शर्मा , पवन शर्मा ,बनवारी लाल तिवारी , राजेश और रामू शर्मा पंडित ने सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर मुबीन अहमद फारुकी ने दिल्ली और पंजाब मेंआम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा लिए जा रहे जनहित के फैसलों को जनता के हित में बताया, पूरे देश में आम आदमी पार्टी की एक लहर चल रही है इस भ्रष्ट राजनीति को उखाड़ने के लिए हर इंसान पार्टी से जुड़ने के लिए तैयार है! राजस्थान प्रभारी एवं द्वारका से विधायक विनय मिश्रा जी संपूर्ण राजस्थान में संभागीय कार्यकर्ता संवाद यात्रा कर रहे हैं पार्टी पूरे राजस्थान में दमखम के साथ पूरा चुनाव लड़ेगी इस अवसर पर एडवोकेट ओ पी त्यागी, मुबीन अहमद फारुकी, सोमबीर तोमर, पंकज शर्मा ,अब्दुल साजिद, साबिर खान,  भूरा गुर्जर और सैपऊ के अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित हुए
Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !