दिहाड़ी मजदूरी करने आया था मजदूर, शाम को घरवालों को मिली उसकी मौत की खबर

EDITIOR - 7024404888
शहर की बघेल कॉलोनी में सीवर लाइन की खुदाई करते समय बड़ा हादसा हो गया. एलएनटी मशीन से खुदाई करते वक्त बड़ी मिट्टी की ढाय भरभरा कर नीचे गिर गई.
Dholpur: शहर की बघेल कॉलोनी में सीवर लाइन की खुदाई करते समय बड़ा हादसा हो गया. एलएनटी मशीन से खुदाई करते वक्त बड़ी मिट्टी की ढाय भरभरा कर नीचे गिर गई.
मिट्टी के ऊपर खड़े तीनों मजदूर भी गिरकर गहरे गड्ढे में दब गए. हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस के साथ सदर पुलिस मौके पर पहुंच गए. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद मजदूरों को निकाला गया, जिसमें से एक की मौत हो गई. वहीं घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है.

जानकारी के अनुसार निहालगंज थाना क्षेत्र की बघेल कॉलोनी में सीवर लाइन की खुदाई का काम चल रहा था. एलएनटी मशीन खुदाई का काम कर रही थी. मशीन के बगल में तीन मजदूर खड़े कुछ वहीं कार्य कर रहे थे. खुदाई करते समय अचानक मिट्टी की बड़ी ढाय भरभरा कर नीचे चली गई. जिसके ऊपर खड़े तीनों मजदूर भी नीचे चले गए. मिट्टी के नीचे तीनों मजदूर दब गए. घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई.

एक मजदूर को तो तुरंत ही निकाल लिया गया, लेकिन दो मजदूर मिट्टी की गहराई में दब गए. मौके पर पहुंच पुलिस ने मशीन के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 2 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया, जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ परीक्षण पर एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो मजदूरों का उपचार किया जा रहा है, जिसमें एक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

हादसे में प्रशासन की लापरवाही दिखाई दे रही है. खुदाई करा रही संबंधित फर्म द्वारा मानकों के अनुसार सुरक्षा के यंत्र उपयोग नहीं किए गए थे, जिससे प्रशासन की व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहे हैं. हादसे में 23 वर्षीय रामवीर पुत्र मोहन सिंह निवासी खानुआ भरतपुर एवं 28 वर्षीय मातादीन पुत्र लज्जाराम कुशवाहा निवासी नेकपुर घायल हुए हैं. अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक मजदूर सुनील पुत्र पप्पू 25 वर्ष का शव जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. वहीं घटना के बाद अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !