धौलपुर , NTPC रेलवे की मुख्य परीक्षा का पेपर 9 व 10 मई को बठिंडा में होना है। जिसमें दूर दराज से सैकड़ों परीक्षार्थी शामिल होंगे । जिनकी रहने खाने की निशुल्क व्यवस्था के लिए बहा पर पहले से कार्यरत कर्मचारी समाज सेवी युवा शिक्षा समिति रतिया पुरा (मासलपुर)के कर्मठ कार्यकर्ता गजेन्द्र मीणा ने बताया कि बठिंडा में पोस्टेड मीणा समाज के कर्मचारियों ने राजस्थान से आने वाले सर्व समाज के परीक्षार्थियों के ठहरने एवं खाने की व्यवस्था की है। जिसमें 8 तारीख को सैकड़ों परीक्षार्थी बठिंडा पहुंचे। खाने-पीने एवं ठहरने की घर जैसी समाज सेवी गजेंद्र मीना की व्यवस्था को देख राजस्थान से गए परीक्षार्थी गदगद हो गए और सभी आयोजकों का परीक्षार्थियों ने शुक्रिया अदा किया। बही आए परीक्षार्थियों ने कहा कि जब भी हम कही पेपर देने घर से दूर जाते है और नई जगह पर रहने खाने की व्यवस्था में जिस तरह समय और दूरी महसूस होती है बो हमारे लिए कभी निराशा जनक रहती है जिस की वजह से अगले दिन होने वाली परीक्षा में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है हमारे राजस्थान के पदस्थापित कर्मचारियों द्वारा हमारे लिए घर जैसी सुबिधा दी है उसे हमे अपना पन महसूस हो रहा है हमे ईधर उधर भटकने की जरुरत नही है हमे सिर्फ परीक्षा पर ध्यान आकर्षित करना है हम सभी परीक्षार्थी सभी समाजसेवियों का आभार प्रकट करते जिन्होंने ने हमारे लिए इतनी अच्छी व्यवस्था की