कंचनपुर थाने की बड़ी कार्रवाई स्थाई वारंटी गिरफ्तार
धौलपुर । पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा वांछित अपराधी हेतु धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है पुलिस अधीक्षक महोदय धौलपुर नारायण टोगस आईपीएस के निर्देश में अभियान के दौरान कंचनपुर थाना अधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा उप निरीक्षक के नेतृत्व में कल गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर स्थाई वारंटी सुरेश गुर्जर को महुआ खेड़ा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया न्यायालय एसीजेएम नंबर 2 बाड़ी से जारी स्थाई वारं - सर.बानम सुरेश बगैर कोर्ट केश 170/2014 FIR NO. 91/08 U/S323,341,379 IPC मैं वारंटी सुरेश पुत्र लालपत जति गुर्जर निवासी लाल पत का अड्डा अतिराज का पुरा थाना कंचनपुर जिला धौलपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की करीब 13 वर्ष पूर्व मुलजिम सुरेश ने पूरा मदारी निवासी मखोली पुत्र नत्थी के टोंटरी मोड पर मारपीट कर लूटपाट की सोने की अंगूठी एवं पैसे छीन कर ले गया था उक्त प्रकरण में न्यायालय तारीख पेशी पर उपस्थित नहीं होने के कारण न्यायालय द्वारा करीब 3 वर्ष पूर्व स्थाई वारंट जारी किया था
Tags