आम आदमी पार्टी करेगी जिले में नुक्कड़ सभाएं

EDITIOR - 7024404888
धौलपुर की आम आदमी पार्टी के फाउंडर मेंबर, वरिष्ठ कार्यकर्ता, कोर कमेटी के सदस्यों की मीटिंग पार्टी जिला कार्यालय राजाखेड़ा बाईपास चौराहे के पास एडवोकेट ओ.पी त्यागी की अध्यक्षता में संपन्न हुई , उन्होंने बताया कि प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा जी ने संपूर्ण राजस्थान की 200 विधानसभाओं में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है ! इस हेतु प्रत्येक विधानसभा में 10 मई से 25 मई तक नुक्कड़ सभाएं और आम सभा संपन्न होंगी जिसके संदर्भ में आज पार्टी कार्यालय पर सभी सदस्यों ने सभी नुक्कड़ सभाओं को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग देने की बात कही! पहली नुक्कड़ सभा 13 मई को शाम 4:00 बजे कोलारी के मुख्य बाजार में संपन्न होगी आज की मीटिंग में कोलारी में होने वाली सभा की जिम्मेदारी भूरा गुर्जर एवं विनोद गुर्जर संभालेंगे !सभी साथी अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर होने वाली सभा को सफल बनावे और सदस्यता भी ग्रहण करेंl ओ पी त्यागी जी ने सभी जिले वासियों प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि ईमानदार पार्टी आप सभी को आमंत्रित करती है, इस देश की भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ जहां देश में नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है ! सरकारी संस्थाओं को बेचा जा रहा है, देश के प्रति व्यक्ति पर कर्जा बढ़ता जा रहा है कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे के पूरक बने हुए हैं और आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए अंदरूनी गठबंधन किए हुए हैं अब वक्त है इनकी राजनीति को जड़ से उखाड़ने के लिए राजस्थान में भी दिल्ली और पंजाब की तरह आम आदमी के जनहित कार्यों को राजस्थान ही नहीं देश के हर कोने तक पहुंचाया जाएगा, मुबीन अहमद फारुकी ने कहा कि जो भी चुनाव लड़ने के इच्छुक हो वह सामने आ जाएं ,पार्टी यदि उनकी स्वच्छ छवि, ईमानदार हैं पार्टी उनका पुरजोर तरीके से समर्थन करेगी, मीटिंग में मुबीनअहमद फारुकी, सोमबीर तोमर, पंकज शर्मा ,विनोद गुर्जर, भूरा गुर्जर, शब्बीर खान,अब्दुल साजिद ,नरेश शर्मा, साबिर खान सर, राधेश्याम परमार आदि उपस्थित रहे!
Tags


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !