राजाखेड़ा l धौलपुर फॉलोअप शिविर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत मिली ₹113000 की बड़ी राशि खिले चेहरे राजाखेड़ा पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दिहोली सामोर फरासपुरा लालपुर चारों ग्राम पंचायतों का शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दिहोली के प्रांगण में आयोजित किया गया शिविर में शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी देवी सिंह ने कहा कि शिविर के माध्यम से जनता जनार्दन के अधिक से अधिक कार्यों का संपादन करना हमारा लक्ष्य है शिविर में 22 विभागों के अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में नागरिक गण उपस्थित रहे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत पप्पू सिंह पुरा पतराम जाति जाटव को उनकी दो बेटियों की शादी के उपरांत 82 हजार रुपए की राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया साथ ही विक्रम सिंह की पुत्री के शादी के लिए ₹31000 की राशि का स्वीकृति पत्र मंचासीन अतिथियों द्वारा कैंप में ही प्रदान किया गया तथा विभाग द्वारा दो पेंशन स्वीकृति प्रदान की गई परिवहन विभाग द्वारा 4 पास जारी किए गए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा पट्टा एवं जॉब कार्ड वितरण आदि का वितरण उपखंड अधिकारी राजाखेड़ा देवी सिंह सहित अन्य मंचासीन अतिथियों द्वारा किया कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वच्छता प्रभारी एवं राज्य संदर्भ व्यक्ति प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि एक छत के नीचे कैंप के माध्यम से जनता जनार्दन के अधिक से अधिक कार्यों का संपादन होता है यह अत्यंत सुखद है इस अवसर पर शर्मा ने रिट्रोफिटिंग शौचालय के भुगतान एवं बेसलाइन में नाम जोड़ने के बारे में विस्तृत रूप से ग्रामीण जनों को समझाया गया तहसीलदार कृष्ण सिंह ने फॉलोअप शिविर के माध्यम से नामांतरण शुद्धीकरण बंटवारे अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य एक छत के नीचे कैंप के माध्यम से जनता जनार्दन के होते हैं जिससे काश्तकारों को का समय बचता है एवं अनावश्यक परेशानियों से निजात मिलती है शिविर में शिविर में विकास अधिकारी सुघर सिंह, सामाजिक अधिकारिता विभाग की आरुषि गुप्ता, अतिरिक्त विकास अधिकारी रामदीन गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि महावीर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी गण कनिष्ठ सहायक गण एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.