Type Here to Get Search Results !

टीम सोच बदलो गांव बदलो के शिक्षा में क्रांति लाने के प्रयास सराहनीय-डॉ किरोड़ी लाल मीणा

 स्मार्ट विलेज धनौरा की मुक्त कंठ से प्रसंशा की,गांव का विकास व भाईचारा अनोखी मिशाल
धौलपुर,14 जून। सोच बदलो गांव बदलो टीम समाज में शिक्षा के द्वारा क्रांति लाने के लिए संकल्पित होकर प्रतिबद्ध है। शिक्षा की बेहतरी से ही स्वस्थ समाज का विकास संबहव है। इसी अवधारणा को ध्यान में रखकर डांग क्षेत्र सरमथुरा में गरीब और जरूरतमंद लोगों के बच्चों के लिए डिजिटल शिक्षा,लाइब्रेरी सुविधा एवं निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ साथ बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है। 

 डांग क्षेत्र में शिक्षा क्रांति का गढ़ बनेगा उत्थान भवन
राज्य सभा सांसद भारत सरकार डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने उत्थान भवन सरमथुरा का विजिट कर लाइब्रेरी एवं कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया और सोच बदलो गांव बदलो टीम के द्वारा शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव लाने की अनोखी पहल की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने विजिट के दौरान अधिकांश समय उत्थान भवन में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के साथ गुजारा । उन्होंने मुखातिब होते हुए बच्चों के द्वारा पढ़ाई के बारे में विस्तार से विचार साझा किए।
 *टीम के धरातलीय कार्यों की मुक्त कंठ से प्रसंशा कर दान दिए 10 लाख रुपये* 
 डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने टीम एसबीजीबीटी के कार्यों से प्रभावित होकर 10 लाख रुपये की राशि उत्थान भवन सरमथुरा लाइब्रेरी के लिए सांसद कोटे के अंतर्गत दान देने की घोषणा की।

 *बाड़ी को एजुकेशन हब के रूप में विकसित करने का लिया संकल्प* 
टीम एसबीजीबीटी ने बाड़ी को कोटा एवं सीकर की तर्ज पर एजुकेशनल हब विकसित करने का संकल्प लिया है। बाड़ी उत्थान परिसर में विजिट कर डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा गरीबी और शोषण से मुक्ति का प्रमुख हथियार है। उन्होंने कहा कि राज्य के अन्य भागों में भी टीम सोच बदलो गांव बदलो की शिक्षा अलख जगाने की पहल का विस्तार होना चाहिए। उन्होंने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा क्रांति को फैलाने का आवाह्न किया। 
 *उत्थान केंद्र बाड़ी बनेगा जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा का उत्थान केंद्र*
डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने बाड़ी में शुरू हो रहे शिक्षा के उत्थान भवन केंद्र के लिए टीम सोच बदलो गांव बदलो को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा का प्रचार प्रसार हेतु सीकर व कोटा पैटर्न पर बाड़ी को नई उड़ान मिलेगी । इसके लिए उन्होंने 25 लाख रुपये की राशि सांसद कोटे से देने की घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए मैं आजीवन तक टीम सोच बदलो गांव बदलो के साथ मिलकर दिल खोलकर दान करता रहूंगा। उन्होंने टीम के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने जनसमुदाय से अपील करते हुए कहा कि नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए हम सबको संकल्प लेना होगा। 
 *स्मार्ट विलेज धनौरा की विजिट कर गांव को स्मार्ट शहरों से बेहतर बताया*
स्मार्ट विलेज धनौरा में डॉ किरोड़ी लाल मीणा का न केवल महिलाओं, पुरुषों बल्कि छोटे छोटे बच्चों ने भी उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। हर चेहरे पर डॉ किरोड़ी लाल मीणा के प्रति दीवानगी नजर आई। इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ मीणा ने कहा कि अधिकारी बहुत होते है लेकिन आईआरएस अधिकारी डॉ सत्यपाल मीणा ने गांव में परस्पर सौहार्द विकसित करने के साथ साथ गांव को जिस तरह से स्मार्ट बनाकर यहां के प्रत्येक व्यक्ति को मानवता,स्वच्छता,अपनापन,सादगी,पर्यावरण संरक्षण, कुरीतियों से छुटकारा,युवाओं को बुरी आदतों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया है वाकई काबिले तारीफ है। उन्होंने मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि टीम सोच बदलो गांव बदलो का आगाज वास्तविक रूप से धनौरा गांव की उपज है यह आज यहां आकर पता चला। भगवान राम 14 वर्ष बाद अयोध्या आये लेकिन मैंने यहां आने में 30 वर्ष लगा लिए । मैं आज इस डिजिटल गांव स्मार्ट विलेज धनौरा को देखकर,यहां के लोगों का प्यार और अपनापन देखकर रोमांचित महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारी प्रयोगों की सराहना की। शिक्षा में बेहतरी के लिए स्मार्ट विलेज धनौरा अन्य गांवों के लिए वाकई एक प्रेरणा है। अन्य गांवों को भी इस गांव से सीख लेनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad