Type Here to Get Search Results !

सोहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास से निकालें शोभायात्रा।

जिला शांति समिति की बैठक में बोले एसपी नारायण टोगस।

धौलपुर। 4 जून को परशुराम जयन्ती शोभायात्रा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में उन्होंने कहा है कि जिले में शांति, सौहार्द एवं सद्भाव बनाए रखना हम सभी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य जब भी उनके क्षेत्रा में कोई धार्मिक आयोजन, उत्सव हो ऐसे में वहां सौहार्द बनाए रखने में मददगार बने। उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक आयोजन को देखते हुए क्षेत्र में आमजन को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी पैदा नहीं हो इसके लिए समिति के सदस्य नजर रखे तथा उसकी पुलिस को जानकारी दें। सोहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा निकालें। क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनी रहे तथा साम्प्रदायिक सद्भाव में कमी ना हो इसके लिए सभी अलर्ट मोड में रहे। किसी अप्रिय घटना की जानकारी मिलने पर जिला एवं पुलिस प्रशासन को तत्काल प्रभाव से जानकारी दें व अफवाहों से दूर रहे। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के लिए रूट एवं समय सीमा का निर्धारण आयोजकों द्वारा करके प्रशासन को सूचित किया जाए तथा जुलूस एवं शोभायात्रा के आयोजनों में युवा बच्चों को सकारात्मक सोच के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होनें कहा कि सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट डालने से बचें तथा समिति सदस्य अपने आस पास के लोगों को भी इस प्रकार की पोस्ट सोशल मीडिया में न डालने की सलाह दें। उन्होनें कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा, शोभायात्रा के रूट की वीडियोग्राफी करवाई जायेगी, ड्रॉन कैमरों से भी नजर रखी जायेगी। उन्होनें कहा कि शोभायात्रा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा साथ ही बाइक रैली पर भी रोक रहेगी। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान ने कहा कि जिले में हमेशा से ही सदभाव पूर्ण माहौल में त्योहारों का आयोजन होता रहा है। जिले में आयोजित शोभायात्रा, रैलियों का हन्दु मुस्लिम सभी समाजों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर शांति एवं सोहार्द पूर्ण वातावरण में आयोजन किया जाता रहा है। यह परम्परा आगे भी इसी तरह चलती रहेगी। सकारात्मक माहौल में धार्मिक आयोजन करें, आयोजन के दौरान आयोजन कर्ता इस बात का भी ध्यान रखें कि शोभायात्रा के दौरान इस प्रकार के नारे व गीत न बजे जिनसे साम्प्रदायिक सोहार्द बिगड़ने की आशंका हो। इस दौरान समिति सदस्य गजेन्द्र सिंह ने अवगत कराते हुए कहा कि जिले में सामान्यत शांति की परम्परा रही है। गत माह में भी आयोजित रैलियो व जुलूसों का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से रहा है। उन्होनंे समिति के सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी का दायित्व है कि अपने आस पास नये व्यक्ति की उपस्थित पर नजर बनायें रखें व उस व्यक्ति द्वारा कोई भी अवांछनीय गतिविधि की जाती है तो उसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को अवश्य दें। बैठक के दौरान उपखण्ड अधिकारी धौलपुर भारती भारद्वाज, तहसीलदार भगवत शरण त्यागी, समिति सदस्य शैलेन्द्र राणा, कायम सिंह, मुकेश शर्मा, राम शर्मा, परवेज खान सहित अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad