आज दिनांक 1 जून 2022 को विश्व ब्राह्मण दिवस का आयोजन ब्राह्मण समाज के कार्यालय बाड़ी रोड धौलपुर में आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान परशुराम जी का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
भगवान परशुराम जी के पूजन के पश्चात विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी आगंतुक विप्र बन्धुओ से विचार व सुझाव लिए गए एवं धौलपुर जिले में चल रहे ब्राह्मण परिवारो के सर्वे कार्य की समीक्षा भी की गई।
बैठक में आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से बिंदुवार चर्चा की गई साथ हि आज की बैठक में प्रस्ताव आया कि धौलपुर जिले में जिन परिवारों का सर्वे हो चुका है उनके लिये "ब्राह्मण वर्द्धजन धार्मिक निःशुल्क यात्रा "का शुभारंभ किया जाएगा।
महेंद्र दुबे ने बताया कि जिन परिवारो का पारिवारिक सर्वे हो चुका है उन परिवारों के 60 वर्ष से अधिक उम्र के जो भी महिला पुरुष है उन्हें निःशुल्क चित्रकूट तीर्थ धाम की यात्रा कराई जाएगी।
आगे दुबे ने बताया कि इस धार्मिक यात्रा का संयोजक राजेश रावत को एवं सह संयोजक शिव शंकर शर्मा एवं राकेश शर्मा को मनोनीत किया गया है।
चित्रकूट धाम की इस निशुल्क यात्रा के लिये 1 जून 2022 से 30 जून 2022 तक अपना रजिस्ट्रेशन ब्राह्मण समाज के कार्यालय पर करा सकते है।
इस यात्रा पर जाने वाले इक्षुक समाज के जो भी बुजुर्ग है उनसे किसी प्रकार का किराए का,भोजन का ,नाश्ता का,ठहरने का किसी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जाएगा।
रनीश तिवारी ने बताया कि धौलपुर जिले के सभी ब्राह्मण बन्धु अपने परिवार का सर्वे अवश्य कराये जिससे कि सरकार द्वारा या समाज द्वारा जो भी योजनाएं चल रही है उनका लाभ समाज के जरूरतमंद परिवार को मिल सके।
इस अवसर पर देवेंद्र शर्मा,सतीश दुबे,के जी तिवारी, ओमेश शर्मा,पवन शर्मा,हरभजन शर्मा ,उपेंद्र दीक्षित, मोहित दुबे,सचिन कटारा, रमाकांत शर्मा,भानू शर्मा,प्रवीण शर्मा,कृष्णा उदैनिया, राकेश शर्मा,शिवशंकर शर्मा,राजेश रावत आदि उपस्थित रहे।