Type Here to Get Search Results !

बाड़ी में निकाली गई भगवान परशुराम शोभा यात्रा, रामजी की निकली सवारी गाने पर नाचे श्रद्धालु l

धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के बाड़ी शहर में कोरोना के चलते 2 वर्ष के अंतराल के बाद निकाली गई. भगवान परशुराम शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में विप्र बंधु उपस्थित रहे और रामजी की निकली सवारी के गाने की बैंड-बाजों की धुन पर भगवान परशुराम की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई ।

बाड़ी।  राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के बाड़ी शहर में कोरोना के चलते 2 वर्ष के अंतराल के बाद निकाली गई. भगवान परशुराम शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में विप्र बंधु उपस्थित रहे और रामजी की निकली सवारी के गाने की बैंड-बाजों की धुन पर भगवान परशुराम की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई. इस दौरान मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गिर्राज दंडोतिया और विशिष्ट अतिथि अशोक शर्मा और लोकेश चतुर्वेदी भाजपा सहित अन्य कई वरिष्ठ ब्राह्मण नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. 
कार्यक्रम के दौरान भगवान परशुराम शोभायात्रा कमेटी के संयोजक अंजनी पाराशर के नेतृत्व में, महेश अवस्थी, महेश पाराशर, राजन पाराशर, मुकेश शर्मा, विष्णु दत्त महेरे, प्रमोद मुद्गल, संदीप बिधौलिया, जगदीश जगरिया, महेश भटेले, द्वारा बाहर से आए हुए सभी अतिथियों का साफा बांध माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. मंच का संचालन व्याख्याता विनोद शर्मा एवं सुरेंद्र दीक्षित द्वारा किया गया. 
शिक्षा ही ब्राह्मण का अभिन्न गहना
शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने कहा कि ब्राह्मण का सबसे बड़ा गहना विद्या है और उसी विद्याधन के चलते ब्राह्मण सभी में श्रेष्ठ माने गए हैं. वर्तमान में भी हमें अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए कठिन प्रयास करने चाहिए और शिक्षित पीढ़ी तैयार कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करनी चाहिए तो वही विशिष्ट अतिथि के रूप में आए भाजपा के लोकेश चतुर्वेदी ने भी कहा कि ब्राह्मण समाज ने देश का प्रतिनिधित्व किया है. अतः हम भी सभी मिलकर एकता के साथ फिर से देश का नेतृत्व करने के लिए आगे आए और बच्चों को एकता का पाठ पढ़ाएं.
मेधावी छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित
भगवान परशुराम शोभायात्रा कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मण समाज के कक्षा 10 एवं 12वीं कच्छा सहित उच्च शिक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर ब्राह्मण समाज द्वारा मेधावी छात्र और छात्राओं का प्रतीक चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. 
जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
भगवान परशुराम शोभा यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए. विभिन्न समाज के लोगों द्वारा शोभायात्रा का कई स्थानों पर जिनमें सबसे पहले पंडित विद्या प्रकाश पाराशर हलवाई की टीम द्वारा, तत्पश्चात विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, पार्षद राजकुमार भारद्वाज ,श्री बरहभाई मेला समिति कमेटी के सदस्यों द्वारा, पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर एवं रामवीर सिंह गुर्जर द्वारा एवं अग्रवाल सभा बाड़ी कमेटी द्वारा सहित अनेक समाज और संगठनों के द्वारा दिव्य और भव्य गुलाबों की वर्षा कर भगवान परशुराम शोभायात्रा में चल रहे विप्र बंधुओं का स्वागत किया. साथ ही अल्पाहार कराया गया.
भगवान परशुराम शोभायात्रा के दौरान विप्र जन समाजसेवी प्रशांत हुंडावाल अनुराग मुद्गल लवकुश शर्मा पूरन चंद बोहरा नंदकिशोर शुक्ला हरेश भंडारी, सत्येंद्र कौशिक , सेक्रेट्री,राजेश शर्मा वीडियो, सुरेश कौशिक, बृजमोहन अवस्थी ,देवेश शर्मा , डी आर शर्मा , के अलावा सैपऊ, बसेड़ी, धौलपुर, सरमथुरा, राजाखेड़ा, मनिया, आगरा, मुरैना आदि से भी बड़ी संख्या में विप्र बंधु उपस्थित हुए, इस दौरान शोभायात्रा के ठीक चल रही तोप द्वारा गुलाबों की वर्षा की गई.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad