13 जुलाई को नगरीय निकाय बालाघाट,कटंगी एवं लांजी के पार्षदों के निर्वाचन के लिए होगा मतदानमतदान केन्द्रों पर पहुंचे मतदान दल, 130 केन्द्रों पर होगा मतदान

EDITIOR - 7024404888

13 जुलाई को नगरीय निकाय बालाघाट,कटंगी एवं लांजी के पार्षदों के निर्वाचन के लिए होगा मतदान
मतदान केन्द्रों पर पहुंचे मतदान दल, 130 केन्द्रों पर होगा मतदान

     मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 जुलाई 2022 को नगर पालिका परिषद बालाघाट के 33 वार्डों, नगर परिषद कटंगी के 15 वार्डों एवं नगर परिषद लांजी के 15 वार्डों से पार्षदों के निर्वाचन के लिए मतदान कराया जायेगा। जिले के इन तीनों नगरीय निकायों में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। इन तीनों नगरीय निकायों के 130 मतदान केन्द्रों पर आज 12 जुलाई को मतदान दल पहुंच गये है। 13 जुलाई को प्रात: 07 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान कराया जायेगा। दूसरे चरण में इन तीन नगरीय निकायों में मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना 20 जुलाई को की जायेगी।

     नगरीय निकाय बालाघाट के 68 मतदान केन्द्रों को सामान्य श्रेणी में और 25 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील मतदान केन्द्रों की श्रेणी में रखा गया है। इसी प्रकार कटंगी में 12 मतदान केन्द्रों को सामान्य श्रेणी में एवं 08 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील मतदान केन्द्रों की श्रेणी में रखा गया है। लांजी में 14 मतदान केन्द्रों को सामान्य श्रेणी में एवं 03 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील मतदान केन्द्रों की श्रेणी में रखा गया है। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है।

     नगर पालिका बालाघाट के 33 वार्डों से पार्षद के निर्वाचन के लिए कुल 174 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। नगर पालिका क्षेत्र बालाघाट में कुल मतदाताओं की संख्या 76 हजार 333 है। इनमें पुरूष मतदाता 37 हजार 709 एवं महिला मतदाता 38 हजार 622 है। नगर परिषद कटंगी के 15 वार्डों से पार्षद के निर्वाचन के लिए कुल 56 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। नगर परिषद क्षेत्र कटंगी में कुल मतदाताओं की संख्या 13 हजार 458 है। इनमें पुरूष मतदाता 6593 एवं महिला मतदाता 6864 है। नगर परिषद लांजी के 15 वार्डों से पार्षद के निर्वाचन के लिए कुल 68 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। नगरीय क्षेत्र लांजी में कुल मतदाताओं की संख्या 11 हजार 50 है। इनमें पुरूष मतदाता 5412 एवं महिला मतदाता 5638 है।

  नगरीय क्षेत्र बालाघाट, कटंगी एवं लांजी में स्थित एवं उसके 03 किलोमीटर की परिधी में आने वाली 18 मदिरा दुकानों को 11 जुलाई को शाम 05 बजे से 13 जुलाई को मतदान समाप्ति तक बंद रखने के आदेश दिये है । नगरीय क्षेत्र बालाघाट की विदेशी मदिरा दुकान बस स्टैंड, विदेशी मदिरा दुकान महावीर चौक, विदेशी मदिरा दुकान हनुमान चौक, देशी मदिरा दुकान बुढ़ी, देशी मदिरा दुकान भटेरा चौकी, देशी मदिरा दुकान मरारी मोहल्ला, देशी मदिरा दुकान सरेखा, देशी मदिरा दुकान मोतीनगर, देशी मदिरा दुकान गर्रा, देशी मदिरा दुकान आंवलाझरी, देशी मदिरा दुकान कोसमी, देशी मदिरा दुकान गोंगलई, विदेशी मदिरा दुकान कटंगी, देशी मदिरा दुकान सेलवा, विदेशी मदिरा दुकान लांजी, देशी मदिरा दुकान लांजी एवं देशी मदिरा दुकान रेंज आफिस लांजी को 13 जुलाई को मतदान समाप्ति तक बंद रखने के आदेश दिये गये है। इस शुष्क अवधि में मदिरा का क्रय-विक्रय एवं परिवहन प्रतिबंधित रहेगा। तीनों नगरीय निकाय में स्थित कार्यालयों, दुकानों एवं फैक्ट्रियों में कार्यरत कर्मचारी बिना किसी व्यवधान के अपना मतदान कर सके इसके लिए 13 जुलाई 2022 को नगरीय क्षेत्र बालाघाट, कटंगी एवं लांजी के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !