17 जुलाई को होगी नगर पालिका वारासिवनी के पार्षदों के मतों की गणना
चुनाव प्रेक्षक श्री श्रोत्रिय ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर पालिका परिषद वारासिवनी के 15 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 6 जुलाई 2022 को मतदान कराया गया है ।मतदाताओं द्वारा डाले गए मतों की गणना 17 जुलाई को शासकीय शंकर साव पटेल महाविद्यालय वारासिवनी में प्रातः 9:00 बजे से की जाएगी ।नगर पालिका निर्वाचन वारासिवनी के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम श्री के. सी. बोपचे ने बताया कि मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव प्रेक्षक श्री शरद कुमार श्रोत्रिय ने आज 16 जुलाई को वारासिवनी में मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए।