नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 दूसरे चरण के लिए नोडल अधिकारियों को दिये गये निर्देश
12 जुलाई को होगा मतदान दलों को सामग्री का वितरण
नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के अंतर्गत 13 जुलाई 2022 को नगर पालिका परिषद बालाघाट के 33 वार्डों, नगर परिषद कटंगी के 15 वार्डों एवं नगर परिषद लांजी के 15 वार्डो से पार्षदों के निर्वाचन के लिए मतदान कराया जायेगा। मतदान दलों को 12 जुलाई को मतदान सामग्री का वितरण किया जायेगा। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने इसी सिलसिले में आज 11 जुलाई को नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में चुनाव प्रेक्षक श्री शरद कुमार श्रोत्रिय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम, नगर पालिका बालाघाट के सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं एसडीएम श्री संदीप सिंह, नगर पंचायत कटंगी की रिटर्निंग आफिसर कामिनी सिंह ठाकुर, नगर पंचायत लांजी की रिटर्निंग आफिसर श्रीमती ज्योति ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आयुषी जैन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी बालाघाट श्री सतिश मटसेनिया उपस्थित थे और अन्य अधिकारी वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से उपस्थित थे।
बैठक में निर्देशित किया गया कि सभी 130 मतदान दल 12 जुलाई को दोपहर 03 बजे तक अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच जाये। सभी मतदान दलों को मतदान के लिए आवश्यक सामग्री प्रदाय कर दी जाये। सभी सेक्टर आफिसर अपने प्रभार के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सुनिश्चित कर लें कि मतदान दल केन्द्र पर पहुंच चुके है और उन्हें सभी सामग्री मिल गई है। सभी मतदान दलों को मतदान समाप्ति के समय शाम 05 बजे तक मतदान केन्द्र पर पहुंच चुके मतदाताओं को वितरित करने के लिए 300-300 पर्चियां प्रदान की जायेंगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि मतदान दलों के लिए भोजन एवं चाय नाश्ते की उचित व्यवस्था हो। ईव्हीएम खराब होने या काम नहीं करने की स्थिति में तत्काल रिजर्व से ईव्हीएम पहुंचाने के लिए कंट्रोल रूम में वाहनों की व्यवस्था करके रखें। रेल्वे फाटक बंद होने की स्थिति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर रखें। नगरीय क्षेत्रों के सभी बीएलओ मतदाताओं को मतदाता पर्ची का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें।