ब्यूरो चीफ कृष्ण कांत सोनी
रायसेन। सिलवानी तहसील के बम्होरी गुंदराई के पास दो मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़ंत में 4 घायल घायलों को108 की मदद से सिलवानी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल सवार सागर जिले जैसीनगर के बताए गए तीनों ही मोटरसाइकिल सवार सोनू आदिवासी प्रकाश आदिवासी और अनिकेत आदिवासी जैसीनगर के बताए गए और दूसरा मोटरसाइकिल सवार प्रतापगढ़ का आनंद आदिवासी बताया गया।
जैसीनगर के मोटरसाइकिल सवार धान लगाने के लिए बाड़ी बकतरा जा रहे थे और दूसरा मोटरसाइकिल सवार सिलवानी से अपने गांव प्रतापगढ़ जा रहा था तभी गंदरई के पुल के पास दोनों मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें 4 लोग घायल हो गए सभी 4 घायलों को इलाज के लिए तत्कालीन 108 की मदद से सिलवानी के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
रात्रि 9:00 बजे के लगभग की घटना समाजसेवी मिथुन लोधी ओम देव पटेल ने चारों ही घायलों को तत्कालीन108 मैं बैठा कर सिलवानी के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है प्रतापगढ़ के आनंद आदिवासी की स्थिति गंभीर स्थिति बताई जा रही है।