विश्व जनसंख्या दिवस पर वारासिवनी कालेज में विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन
शासकीय शंकरसाव पटेल महाविद्यालय वारासिवनी में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत ’हमारा समाज हमारी जिम्मेदारी’ एवं राष्ट्री सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में 12 जुलाई 2022 को 30 वां विष्व जनसंख्या दिवस विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 प्रवीण श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं नोडल अधिकारी श्री कृष्णा पराते, कार्यक्रम प्रभारी श्री नरेन्द्र डोंगरे, श्री मोहनीष इड़पाचे, डॉ0 तपेश चौरे एवं श्री पंकज वाहने के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री एस0डी0 तिरपुड़े द्वारा की गई एवं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 अरविंद तिवारी उपस्थित रहे।
नोडल अधिकारी द्वारा विष्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के उद्देष्य जनसंख्या संबंधित समस्याओं पर वैष्विक चेतना जागृत करना तथा जनसंख्या मुद्दों पर लोगो की जागरूकता बड़ाना जैसे परिवार नियोजन, लिंग समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य और मानव अधिकारों का महत्व असुरक्षित यौन संबंधी समस्याओं पर विचार-विमर्ष करना। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ0 अरविंद तिवारी द्वारा विष्व जनसंख्या थिम पर अपने विचार साझा करते हुए समाज में हो रहे लिंग समानता के प्रति अंधविष्वास को दूर करना तथा समाज में फैली मानसिक बिमारी को नैतिक जिम्मेदारी मानकर दूर किया जा सकता है। जनसंख्या नियत्रंण पर सरकार के साथ-साथ समाज, परिवार एवं स्वयं को भी आगे आने की आवष्यकता है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री एस0डी0 तिरपुड़े द्वारा कहा गया कि मानव की बढ़ती आबादी के कारण प्राकृतिक संसाधनों की कमी होना, पर्यावरण को नुकसान होना एवं साथ अनेक महामारीयों जन्म देने का मुख्य कारण स्वयं व्यक्ति है। मानव ने जो समस्या पैदा की है उसका समाधान उसी को नैतिक जिम्मेदारी मानकर करना होगा। प्रत्येक व्यक्ति को मानसिक विकास के साथ समाज का विकास करना होगा। अन्य अतिथियों द्वारा भारत की जनसंख्या को वर्तमान में दृष्टिगत रखते हुए परिवार नियोजन जैसे कार्यक्रमों को मिलजुलकर एवं नैतिक जिम्मेदारी के साथ विकास की ओर सफल बनाने हेतु छात्रों को प्रेरित किया गया। उक्त व्याख्यान में महाविद्यालय एवं एन0एस0एस0 के स्वयं सेवको ने अपने विचारों को व्यक्त किया एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।