चुनाव प्रेक्षक श्री श्रोत्रिय ने किया कटंगी एवं बालाघाट के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

EDITIOR - 7024404888

चुनाव प्रेक्षक श्री श्रोत्रिय ने किया कटंगी एवं बालाघाट के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

        मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बालाघाट जिले के लिए नियुक्त चुनाव प्रेक्षक श्री शरद कुमार श्रोत्रिय ने आज 12 जुलाई को नगरीय क्षेत्र कटंगी एवं बालाघाट में 13 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शासकीय उत्कृष्ट विद्यलाय कटंगी के मतदान केंद्र क्रमांक 04, 05, 07, 08 का निरीक्षण किया और वहां पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इन मतदान केन्द्रों में मतदान कराने के लिए मतदान दल केन्द्र पर पहुंच गये थे। प्रेक्षक श्री श्रोत्रिय ने मतदान दल के सदस्यों से कहा कि वे अपना कार्य जिम्मेदारी के साथ करें और निष्पक्षता के साथ मतदान का कार्य सम्पन्न करायें। इस दौरान कटंगी एस डी एम सुश्री कामनी ठाकुर, सीएमओ श्री भारत गजभिये भी उपस्थित थे। चुनाव प्रेक्षक श्री श्रोत्रिय ने नगरीय क्षेत्र बालाघाट के मतदान केन्द्र क्रमांक 37, 38, 39, 40, 41, 50, 51 का भ्रमण कर वहां की व्यवसथाओं को देखा और मतदान दल के सदस्यों से चर्चा की।
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !