गुरु पूर्णिमा के उत्सव पर लांजी अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहझरी (आवा)
में मनाया गया गुरु पुर्णिमा उत्सवबालाघाट/लांजी तहसील अंतर्गत आवा नगरी में सतगुरु रविदास आश्रम में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 13 जुलाई 2022 दिन बुधवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर परम पूजनीय संत रविदास बाबा आवा आश्रम संचालक से आशीर्वाद लेने के लिए 16 जिले तथा 3 राज्य से संत झाड़ूदास बाबा के शिस्य रविदास के विचारों को मानने वाले अनुयावि लोग बड़ी संख्या में गुरु की पूजा अर्चना इव आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए बड़ी तादाद में आश्रम पहुंचे
वही श्री विजय हटीले (संत रविदास आश्रम आवा सचिव)ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रति वर्ष अनुसार गुरु पर्व को बाबा रविदास आश्रम आवा में लगभग 40 वर्ष से यह कार्यक्रम किया जाता है जिसमें सभी शिष्यों की जिम्मेदारी होती है संत शिरोमणि रविदास जी के विचार विचारों का प्रचार प्रसार करते हुए गुरु की महानता को समझते हुए गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए गुरु पुर्णिमा उत्सव बड़े बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है इस पर्व पर बाबा रविदास जी के शिस्यो द्वारा बड़ा ही हर्ष उल्हास देखा जाता है जिसके चलते शिस्यों में आस्था विश्वास प्रेम एकता देखने नजर आईं सन्त रविदास जी के नियम मार्गों पर चलने वाले सभी प्रेमी भाई और बहनो का में तहदिल से धन्यवाद करता हु वही वर्तमान में आश्रम आश्रम को सुचारू रूप से संचारित करने के लिए 3 समितियों का गठन किया गया है
आज के अध्यक्ष श्री प्रकाश तांडेकर जी सचिव श्री विजय हठीले जी भंडार समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश सेवतकर जी इव सभी शिस्य गण की उपस्थिति में कार्यकम को मनाया गया
रिपोर्टर धर्मेंद्र बिसेन