अब धौलपुर में महकेगी चंदन की खुशबू ।

EDITIOR - 7024404888
धौलपुर। 
हमारे कार्यक्षेत्र सरमथुरा के तिरबा गांव में कृषक श्री विनोद जी ने सफेद चंदन के 250 पौधे नासिक महाराष्ट्र से मंगवाकर पिछले वर्ष लगाए थे उन्हें समय समय पर साथी कृषि पर्यवेक्षक शक्ति सिंह के साथ हम भी भ्रमण करते रहें है इन पौधों की ग्रोथ अभी तक शानदार है

चंदन परपोषी पौधा है इसे शुरुआती अवस्था मे लाल मेहंदी या अन्य किसी पौधे के जरूरत होती है बढ़े होने पर इसकी जड़ें आसपास के क्षेत्र से पोषण का कार्य कर लेती है चंदन के पौधों के चारो तरफ अरहर के पौधे लगा रखे है ये नाइट्रोजन फिक्सेशन के साथ साथ तेज हवाओं एवं कीटो से इसको सुरक्षित रखने का कार्य करती है

हाल ही में उपनिदेशक एवं सहायक निदेशक कृषि सहित कई अधिकारियों ने इसका भ्रमण किया वर्तमान में हो रही ग्रोथ को देखकर सभी खुश नजर आये शायद भविष्य में धौलपुर चंदन के लिए भी जाना जाने लगे खैर ये सब रिजल्ट आने के बाद ही आपको बेहतर बता पाएंगे
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !