माध्यमिक शाला मानेगांव में वृक्षारोपणके साथ लगाया गया कानूनी साक्षरता शिविर

EDITIOR - 7024404888

माध्यमिक शाला मानेगांव में वृक्षारोपण
के साथ लगाया गया कानूनी साक्षरता शिविर

म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीमान दिनेश चन्द्र थपलियाल के मार्गदर्शन में ’’पंच-ज येजना’’ के अधीन शास.मिडिल स्कूल मानेगांव, बालाघाट में दिनांक 14 जुलाई 2022 को दोपहर 12.30 बजे कानूनी साक्षरता शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शिविर में जिला न्यायाधीश/सचिव श्री आसिफ अब्दुल्लाह द्वारा बच्चों को सविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्यों की जानकारी देकर उनसे प्रश्न पूछे गये। जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा कार्यालय में संचालित निःशुल्क अधिवक्ता योजना की जानकारी दी गयी और बच्चों से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की गयी। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री आसिफ अब्दुल्लाह तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सोमनाथ राय द्वारा अशोक, आंवला, पुत्रजीवा, सिन्दूर, मुनगा, प्रजाति के पौधे रोपे गये। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री उमेश नारायण मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री कमर सुल्ताना, सुरेश कुमार बिजेवार, शिक्षिका हेमेन्द्री चौधरी के साथ-साथ छाया मेश्राम, दिव्या भगत आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में योजनाओं के पम्पलेट्स वितरित किये गये।
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !