खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने किया आनलाईन निरीक्षण
खाद्य सुरक्षा प्रशासन बालाघाट की टीम द्वारा ईट राइट चैलेंज-2 के अंतर्गत मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट की जांच के लिए किरनापुर स्थित टिंकू आइसक्रीम का निरीक्षण किया गया। ऑनलाइन निरीक्षण के दौरान दही एवं पनीर के नमूने जांच हेतु लेकर भेजे गए। बकोड़ा स्थित दिनशा मिल्क कलेक्शन सेंटर का ऑनलाइन निरीक्षण करते हुए दूध के नमूने जांच हेतु लिए गए एवं स्वच्छता संबंधी कमियों के लिए सुधार नोटिस दिया गया। भेंडारा डोंगरमाली स्थित तुमसरे मिल्क चिलिंग सेंटर का ऑनलाइन निरीक्षण किया गया एवं दूध के 2 नमूने जांच के लिए लेकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री योगेश डोंगरे श्री वाजिद मोहित एवं श्रीमती संध्या मार्को की टीम द्वारा 'फॉस्कोरिस' मोबाइल ऐप के द्वारा ऑनलाइन निरीक्षण किया गया है। fssci आई द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को खाद्य सामग्री तैयार करने वाले दुकानों एवं प्रतिष्ठानों की सूची निरीक्षण के लिए उपलब्ध कराई जाती है और अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर फॉस्कोरिस मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण की जानकारी फोटो सहित भरना होता है। या मोबाइल ले जीपीएस के द्वारा संबंधित दुकान की स्थिति भी बताता है।