सर्व समाज एवं भामाशाहों के साथ बैठक का हुआ आयोजनसर्व समाज की ओर से की जाएंगी रीट परीक्षार्थियों के ठहरने व भोजन आदि की व्यवस्थाएं ।

EDITIOR - 7024404888
सर्व समाज एवं भामाशाहों के साथ बैठक का हुआ आयोजन

सर्व समाज की ओर से की जाएंगी रीट परीक्षार्थियों के ठहरने व भोजन आदि की व्यवस्थाएं

धौलपुर । जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने रीट परीक्षा के सफल संचालन हेतु परीक्षार्थियों के खाने पीने व ठहरने की व्यवस्थाओं के संबंध में भामाशाहों एवं सर्व समाज के प्रतिनिधियों की जिला कलक्ट्रेट सभागार में बैठक ली। उन्होंने बैठक में चर्चा कर भोजन और ठहराव सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस रीट परीक्षा में पड़ौसी राज्यों तथा बाहरी जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्थाएं मिलकर करें ताकि कोई भी जिले में परीक्षा देने वाला परीक्षार्थी किसी भी प्रकार से परेशान न हो। सभी मिलकर मैरिज गार्डन, धर्मशालाओं एवं अन्य जगहों पर विद्यार्थियों के ठहराव व भोजन आदि की व्यवस्थाएं करें। उन्होंने कहा कि बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन सहित प्रमुख चिन्हित जगहों पर हेल्प डेस्क स्थापित जाएगी है ताकि सही सूचना समय पर मिल सके।बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तौमर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह , डीईओ माध्यमिक अरविंद शर्मा, आयुक्त नगर परिषद लजपाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !