धौलपुर । आज कलेक्ट्रेट परिषद मैं एसएसपी ऑफिस के बहार एक महिला का मासूम छोटा बच्चा अत्यधिक बीमार हो गया जिसको देखते हुए वह बैठे आदमियों ने ऐसी परिषद में खड़ी पुलिस प्रशासन की जवानों से कहा तो उसी समय एसएसपी बच्चन सिंह मीणा ने तुरंत एक्शन लेते हुए उस महिला के बच्चे को खुद अपनी गाड़ी से सामान्य चिकित्सालय के लिए भेजा और महिला के साथ एक महिला कॉन्स्टेबल एवं एक कॉन्स्टेबल भी साथ में सुरक्षा के लिए महिला के साथ भेजा महिला कलेक्ट् परिषद में अपने किसी कारण से एसएससी ऑफिस मिलने आई थी जिसमें उसके बच्चे की अधिक गर्मी के कारण तबीयत खराब हो गई वहीं धौलपुर एसएसपी बचन सिंह मीणा उस महिला का दुख समझ कर उसे धौलपुर सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया वही डॉक्टरों को भी फोन लगा कर कहा कि उसका उपचार तुरंत करें । इस प्रकार पुलिस प्रशासन ने दी अपनी मानवता की मिसाल ।