फर्जी मतदान करने पहुंचे युवक का पत्रकार बना रहे थे वीडियो
छतरपुर। बुधवार को निकाय चुनाव के द्वितीय और अंतिम चरण में जिले के 11 नगरों में मतदान हुआ। नौगांव में मतदान के दौरान नौगांव थाने की एक महिला एसआई की दादागिरी का वीडियो वायरल हुआ जो कि दिन भर चर्चा का विषय बना रहा। दरअसल नौगांव के एक मतदान केन्द्र पर फर्जी मतदान हो रहा था जिसका खुलासा करने के लिए एक पत्रकार वीडियो बनाने लगा। इसी दौरान महिला एसआई वहां पहुंची और पत्रकार पर भड़क उठीं। वीडियो में दिख रहा है कि महिला एसआई द्वारा पत्रकार के ऊपर तेज आवाज में चिल्लते हुए अभद्रता की जा रही है।
यह घटनाक्रम सामने आने के बाद लोगों में चर्चा रही कि मप्र सरकार और निर्वाचन आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने में असफल रहा जिस कारण से इस तरह की घटना सामने आई है। बताया गया है कि एक व्यक्ती फर्जी वोट डालने जा रहा था जिसे पुलिस ने पकड़ लिया था। इसके बाद जब पुलिस उसे ले जा रही थी और एक पत्रकार द्वारा उसका वीडियो बनाया जा रहा था तो महिला एसआई जनकनंदिनी को गुस्सा आ गया और वे पत्रकार के ऊपर चिल्लाने लगीं। वीडियो में दिख रहा है जिस व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा था वह पुलिस के कंधे पर हाथ रखकर चल रहा था। जब इसका वीडियो बनाया गया तो एसआई साहिबा को गुस्सा आ गया। ऐसे में एसआई जनकनंदनी पर फर्जी मतदान को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं। लोगों का कहना है कि पत्रकारों पर चिल्लाकर उनके द्वारा दबाव बनाने का प्रयास किया गया ताकि फर्जी मतदान की खबर सामने न आ सके। यह भी जानकारी मिली है कि वे वार्ड नम्बर 14 में पकडे गए काग्रेंस के फर्जी वोटर को पुलिस कार्यवाही से बचाने की फिराक में थीं और जब वीडियो बना तो वे नाराज हो गईं।
नौगांव तहसील रिपोर्टर जितेंद्र रावत जिला छतरपुर