कलेक्टर ने किया सरेखा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने 12 जुलाई की रात्रि में नगरीय क्षेत्र बालाघाट के पालिटेक्निक कालेज एवं सरेखा के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा । इस दौरान उन्होंने मतदान दलों के लिए भोजन, बिस्तर एवं सुरक्षा व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम श्री संदीप सिंह एवं सीएमओ श्री सतीश मटसेनिया भी उपस्थित थे।