हल्लाबोल जन सरोकार मंच के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर महोदय से मुलाकात कर तीर्थराज मचकुंड धाम को श्री कृष्णा सर्किट से जुड़वाने के विषय पर की चर्चा...
आज हल्लाबोल जन सरोकार मंच के पदाधिकारियों द्वारा धौलपुर जिला कलेक्टर महोदय का स्वागत सम्मान किया तथा हल्लाबोल मंच द्वारा अपने पवित्र तीर्थ स्थल मचकुंडधाम को केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत कृष्णा सर्किट में जुड़वाने के लिए चलाए जा रहे मिशन के विषय में की चर्चा...
पदाधिकारियों ने तीर्थराज मचकुंड धाम को कृष्णा सर्किट मे जुड़वाने के लिए काफी समय से मिशन चलाया जा रहा है जिसमे हस्ताक्षर अभियान, पोस्ट कार्ड अभियान, ट्विटर ट्रेंड,आदि के माध्यम से अभियान चलाए गए।
केंद्र सरकार का पत्र भी मिल चुका है जिसमें राज्य सरकार द्वारा केंद्र के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा गया है।
धौलपुर जिला कलेक्टर महोदय ने इस सबंध में हरसंभव सहयोग करने का दिया आश्वासन...