जिला पंचायत सीईओ ने गर्रा ग्राम का किया भ्रमण
श्री विवेक कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा ग्राम गर्रा में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने 16 जुलाई को ग्राम का भ्रमण किया गया एवं ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों से ग्राम की साफ सफाई पेयजल आदि व्यवस्था का जायजा लिया।
ज्ञात हो कि जल में मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पोर्टल पर प्राप्त होने वाली सभी योजनाओं की शिकायतों का निराकरण शिकायतकर्ता के समक्ष किया जाकर शिकायत संतुष्टि पूर्वक बंद किये जाने हेतु सीएम हेल्पलाईन कैम्प का आयोजन प्रत्येक सेक्टर एवं जनपद स्तर पर प्रतिमाह के प्रत्येक शनिवार को किया जाना है उक्त कैम्प में आंशिक रूप से (PC) एवं (WIP) दोनो प्रकार की शिकायतों का मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त योजना प्रभारी सहायक यंत्री, उपयंत्री संबंधित शिकायत ग्राम पंचायत के प्रधान प्रशासकीय समिति सचिव ग्राम रोजगार सहायक एवं योजनाओं के मैदानी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहकर निराकरण करेगे प्रत्येक जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले कैम्प की मॉनिटरिंग हेतु जिला स्तर से नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए है संबंधित अधिकारी उक्त कैम्प में उपस्थित होकर सभी योजनाओं की शिकायत के निराकरण का कार्य सम्पन्न करेंगे तथा स्वयं की योजनाओं के साथ साथ अन्य सभी योजनाओं की शिकायतों के निराकरण में प्रगति लाने की जिम्मेदारी नोडल अधिकारीयो को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट द्वारा दी गई है।