चिकित्सा कर्मचारी महासंघ ने किया राजेन्द्र राना का स्वागत ।

EDITIOR - 7024404888
धौलपुर ।आखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ एकीकृत के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राना का जिला चिकित्सालय के चिकित्सा कार्मिकों ने भव्य स्वागत किया।
 राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकिकृत के ज़िला अध्यक्ष अमृत लाल द्रोण एवम जिला महामंत्री प्रहलाद गुर्जर ने बताया कि स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए राना ने बताया कि लंबे अंतराल के बाद एवम धौलपुर जिले को कर्मचारी महासंघ को नेतृत्व करने का पहली बार अवसर मिला है इसके लिए राजस्थान के सभी कर्मचारी संघ का आभार व्यक्त किया। उन्होने छटवे एवम सातवे वेतन आयोग में कर्मचारीयों को वेतन भत्ते निराकरण के लिए बनी डीसी सामंत कमेटी एवम खेमराज चौधरी कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक नही किया जाना कर्मचारियों के साथ छलावा है। उन्होने संविदाकर्मी को नियमितीकरण का वादा कर सत्ता में आई राज्य सरकार द्वारा चार बर्ष गुजर जानें के बाद भी नियमित नही किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होने 9,18,27 की तीन एसीपी के स्थान पर 7,14,21,28 की चार एसीपी किए जानें, भ्रष्टाचार मुक्त स्थानांतरण नीति बनाए जाने, पुलिस कार्मिकों को भी अन्य विभागो की तरह बरिष्ठता के आधार पर पदोन्नत किए जाने जैसी मांगे सरकार को 15 अगस्त से पूर्व माननी चाहिए अन्यथा राज्य के कर्मचारियो को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।बैठक मे लेब टेक्निशियन संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, शिशपाल शर्मा, राजेश शर्मा, रेडियोग्राफर संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, ई सी जी टेक्निशियन संघ के हिमांशु परमार, नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, संभागीय मंत्री जितेन्द्र कुमार, कैलाश ब्राह्मी,कार्यकारी अध्यक्ष रमाकांत परमार,कैलाशी लाल, मेघ सिंह चोधरी, राधेश्याम महावर, धर्मेंद्र सैन,जिला सयोजक सुरेश चंद्र लोधा, अबरार खान,सुभाष कुशवाह,संतोष लोधा,सुमित भारद्वाज ,रामप्रकाश , रामलखन परमार,गौरीशंकर शर्मा, लाखन सिंह ,संविदा नर्सेज के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ,शैलेंद्र सिंह,नर्सिंग टीचर्स एसोसियेशन से कल्पना सेंगर, नीलम , सहायक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष भगत सिंह, रामसहाय शर्मा मौजूद रहे।
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !