सीएम ने भोपाल में हो रही 'यूथ महापंचायत' में अधिकाधिक संख्या में जुड़ने की अपील की।

EDITIOR - 7024404888



भोपाल एमपी।  मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने प्रदेश के युवाओं से अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 𝟭𝟭𝟲वीं जयंती पर 𝟮𝟯-𝟮𝟰 जुलाई 𝟮𝟬𝟮𝟮 को भोपाल में हो रही 'यूथ महापंचायत' में अधिकाधिक संख्या में जुड़ने की अपील की है। सीएम श्री चौहान ने कहा प्रदेश के युवा 'यूथ महापंचायत' से जुड़कर अपने अभिनव विचारों से आत्म-निर्भर और स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण में अपनी सहभागिता दर्ज कराएंं। उन्होंने कहा कि 'यूथ महापंचायत' का उद्देश्य युवाओं को आदर्श युवा बनाना है।


इस महापंचायत में प्रदेश के सभी जिलों में होने वाली यूथ पंचायत से चयनित आदर्श युवा और उनके प्रेरक शामिल होंगे। सीएम श्री चौहान ने कहा कि 'यूथ महापंचायत' का उद्देश्य शहीद चंद्रशेखर आजाद की विरासत को आगे बढ़ाते हुए उत्साही युवाओं को साथ लाकर एक मंच प्रदान करना है। जिसमें वे राज्य, देश और दुनिया की सामाजिक,आर्थिक और राजनीतिक चुनौतियों की पहचान कर हरसंभव समाधान सुझाएं। इस दो दिवसीय आयोजन के द्वारा आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के विजन में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही युवाओं में नेतृत्व कौशल भी विकसित किया जाएगा। साथ ही युवाओं में नेतृत्व कौशल भी विकसित किया जाएगा। 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !