चुनाव प्रेक्षक श्री श्रोत्रिय ने कटंगी के पार्षद प्रत्याशियों के व्यय लेखा की जांच की
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बालाघाट जिले के लिए नियुक्त चुनाव प्रेक्षक श्री शरद कुमार श्रोत्रिय ने आज 12 जुलाई को कटंगी में नगरीय निकाय कटंगी के पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव व्यय लेखा की जांच की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशियों को अपना चुनाव व्यय लेखा अनिवार्य रूप से निर्धारित समय सीमा में प्रस्तुत करना है। जिन प्रत्याशियों द्वारा अपना व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया है, उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान एस.डी.एम. सुश्री कामनी सिंह ठाकुर, तहसीलदार श्री शैलेन्द्र कुमार राय एवं व्यय लेखा टीम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।